ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,रावमापा मांजू में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-14 बॉयज खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया । समापन अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दिवान चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । स्कूल प्रशासन की ओर से मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्यतिथि दिवान चंदेल ने अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ख़िलाडियो के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है तो वहीं एक दूसरे से बेहतर करने का प्रयास किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत सिक्के की तरह दो पहलू है । खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर इससे सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर करने का प्रण लेना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके । इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया ।
इस मौके पर बीडीसी सदस्या सुनीता रघुवंशी,स्थानीय पंचायत के उपप्रधान तिलकराज शर्मा, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय गुप्ता, प्राथमिक केंद्र मांजू के हेडमास्टर महेश गर्ग, राजेश गुप्ता, नवनीत महाजन,भास्करानन्द,हेमन्त पाठक,कपिल भारद्वाज, ज्योति भारद्वाज, उमामहेश्वर, रवि शर्मा, दिनेश भार्गव, प्रेमलाल भार्गव,चन्द्रमणि,शेखर गुप्ता, संजय पंवर, हेमराज शर्मा, देशराज गिल, ओम प्रकाश गर्ग,चैतराम और स्कूल स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों सहित से गणमान्य मौजुद रहे
यह टीमें रही विजेता…….अंडर-14 बॉयज खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन में राउपा बातल प्रथम व रावमापा भूमति द्वितीय स्थान पर रही । खो खो में बलेरा प्रथम व रावमापा डूमैहर द्वितीय, कबड्डी में रावमापा बथालंग पहला व रावमापा दानोघाट ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि वॉलीबाल में अर्की प्रथम व कुनिहार ने द्वितीय स्थान हासिल किया । इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में मार्च पास्ट परेड में स्थानीय विद्यालय को प्रथम व रावमापा भूमती को द्वितीय स्थान हासिल हुआ।