ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत पंचायत समिति के मांगू वार्ड में हुए उपचुनाव का परिणाम अभी घोषित हो गया। इस उपचुनाव में छः प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
इस बीडीसी उपचुनाव में 1726 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें से राजेंद्र ठाकुर को 490,दिला राम को 354,देशराज को 305,ललित को 241 ओर ओपी भाटिया को 200,रूप लाल को 106 ओर 10 नोटा ओर 20 मत अमान्य घोषित हुए। जिसमे की राजेंद्र ठाकुर विजय रहे।