योगेश चौहान , दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम पंचायत ओखरू के अंतर्गत नेहरू युवक मण्डल मनदया के युवाओं ने पंचायत परिसर व भीमाकाली मंदिर आसपास स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने दोनो स्थानों में ईधर उधर बिखरे पड़े कूड़े को उठाया और कूड़ेदान में डाला। उसके बाद सभी ने उक्त स्थान में पौधरोपण कार्य किया।
सभी ने संकल्प लिया कि वे सभी इन पौधों की देखभाल के जिम्मा भी स्वयं संभालेंगे। युवाओं द्वारा किये जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्यों की पंचायत के सभी लोगों ने सराहना की है। गौर हो कि ये युवा लॉकडाउन के समय से ही लगातार समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे है।
इस दौरान इस कार्य मे तेजु ठाकुर,डिम्पल, देवेंद्र,अंकु,मोनू सहित बहुत से युवाओं ने अपना सहयोग दिया।