ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़(दाड़लाघाट) :- पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत लड़ाई झगड़े व पिटाई करने को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पहली शिकायत में दया शर्मा पत्नी रमेश कुमार गांव जठोत (नवगांव) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 31 जुलाई 2022 को यह व इसका पति अपने खेतों में घास लेने तथा गाय चुगाने गये थे।जब यह गाय चुगा रही थी तो समय 11:30 बजे इसका देवर राजेश कुमार घर से हाथ में दराट व डण्डा लेकर इनकी तरफ आया तथा गाली गलौज करने लगा कि तुम्हारे को दिखता नहीं मैंने यहां पौधे लगाए हैं तथा इसके पति रमेश कुमार को उल्टे दराट से मारने लगा व गाली गलोच करने लगा।सीमा देवी तथा रीता देवी दोनो बहनों ने दया शर्मा को बालों से पकड़ कर नीचे गिरा दिया,जैसे ही यह नीचे गिरी तो राजेश कुमार ने इसे डण्डें से मारने लगा जोकि इसके बाजु-मुंह तथा हाथों में चोटें आई है।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
वही दूसरी शिकायत में सीमा शर्मा पत्नी राजेश कुमार निवासी गांव जठोत ने शिकायत दी कि 31 जुलाई 2022 को समय 11:30 बजे सुबह दयावती पत्नी रमेश गांव जठोत व इसका पति रमेश इसके घर के साथ लगते खेत में अपनी गाय चरा रहे थे।जहां पर शिकायत कर्ता की फसल और फलदार पौधे लगे है।
जब इसने इन दोनो रमेश कुमार व दयावती को गाय चराने से मना किया तो इन दोनो ने व इसके लडके रोहित शर्मा ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ लड़ाई झगडा व मारपीट की है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शूरू कर जांच शुरू कर दी है।