ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आजादी का अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सभी सदस्यों व बच्चों के द्वारा पुष्प अर्पण किया गया।12वीं कक्षा की छात्रा हीना देवी द्वारा भाषण के माध्यम से विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए दिए बलिदान को बताया।इतिहास प्रवक्ता लेख राम द्वारा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के साथ विशेष रूप से महात्मा गांधी के द्वारा स्वतंत्रता प्राप्तिफ़ के लिए किए गए असहयोग आंदोलन एवं भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में विस्तार से समझाया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने सभी को अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी को उजागर किया।उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश की अखंडता के लिए सीमा पर डटे हमारे शूरवीर सैनिकों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रस्तुत की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य,विद्यालय के समस्त अध्यापक,विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।