ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत दसेरन-नेरी में विधायक संजय अवस्थी स्थानीय लोगों से रूबरू हुए।विधायक संजय अवस्थी ने एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम पंचायत दसेरन की मूलभूत समस्याओं का अवलोकन कर लोगों को आ रही अन्य कठिनाइयों को गम्भीरतापूर्वक सुना।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक संजय अवस्थी के साथ सामूहिक समस्याओं पर भी परिचर्चा की।उन्होंने गांव की समस्याओं का ब्योरा मांग पत्र के माध्यम से विधायक के समक्ष रखा।विधायक ने विभागों से संबंधित समस्याओं को संबंधित विभागों को उचित समाधान हेतु प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया और कुछ समस्याओं के निवारण हेतु विधायक निधि से सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई।उन्होंने विधायक निधि से मोक्षधाम दसेरन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए,सामुदायिक भवन दसेरन जेरी की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपए और महिला मंडलों के लिए 11-11 हजार रूपए प्रति महिला मंडल अनुदान राशि दी।विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत रहता हूं।हर क्षेत्र की हर समस्या को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा हूं।
क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।स्थानीय लोगों ने विधायक संजय अवस्थी का क्षेत्रीय सर्वांगीण विकास के लिए विधायक निधि से 4.33 लाख रूपए स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मोक्षधाम कमेटी दसेरन के सदस्य वासुदेव शर्मा,पदम कंवर,गम्भीर कंवर,सुंदरदास कश्यप,विजेंदर कंवर,रामलाल चंदेल,बाबू राम,धर्म सिंह में कंवर,गीता राम,शांति देवी,कांग्रेस विचार विभाग अध्यक्ष अर्की मंडल विनोद कंवर,रत्न सिंह कंवर,जसवंत कंवर सहित अन्य मौजूद रहे।