चम्यावल गांव का हेतराम उर्फ हेमन्त शिमला से लापता,परिजनों ने आम जनता से उसे ढूंढने की लगाई गुहार

ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम चम्यावल के रहने वाला हेतराम उर्फ हेमन्त पुत्र मनसाराम पिछले माह की 24 जुलाई से शिमला से लापता है।

जानकारी देते हुए हेतराम के भाई देवीचंद ने बताया कि वह शिमला से पिछले माह की 24 तारीख से लापता है। उन्होंने बताया कि उनका भाई पिछले काफी दिनों से मानसिक अवसाद से भी ग्रसित था। अपने भाई की गुमशुदगी की रपट उन्होंने बालूगंज थाने भी लिखवाई थी। उन्होंने अपने परिजनों व अपने सभी सगे सबन्धियों को भी इस बारे में सूचना दी थी कि उनके भाई को ढूंढने में मदद करें।

28 तारिक की रात को उनका भाई अंतिम बार अर्की के फांवा में देखा गया था और वहां से उन्होंने अपने पिता से फोन पर भी बातचीत की थी और कहा कि वह रात को घर आ रहा है। देवीचंद ने कहा कि फोन कॉल के बाद उनका भाई घर नही पहुंचा और उसके बाद दूसरे दिन उनके घरवाले व स्थानीय लोग उसे उक्त स्थान पर ढूंढने भी गए पर उसका कहीं पता नही चल सका।

देवीचंद ने मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अपील की है कि सभी उनके भाई को ढूंढने में मदद करें और किसी को भी उसके बारे में सूचना मिले तो उनके दूरभाष नम्बर 9816238598 पर सम्पर्क कर तुरन्त सूचना करें।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page