ब्युरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :– भाजपा महिला मोर्चा अर्की मंडल ने आज मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना भारद्वाज की अध्यक्षता में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया । मोर्चा की महिलाओं ने पुलिस थाना में जाकर पुलिस के जवानों को रखी बांधी ।
महिलओं ने स्थानिय बस स्टैन्ड पर युवाओं को भी रक्षा सूत्र बांधे । महिला मोर्चा ने संकल्प लिया कि कोरोना के के इस काल में हर जरूरत मंद व्यक्ति की सहायता की जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय, जिला महिला मोर्चा की महासचि उर्मिला शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सावित्री कश्यप व कोषाध्यक्ष वंदना गुप्ता भी मौजूद रही ।