ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- शिमला,हिमाचल प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का ओरेंज-यलो अलर्ट जारी किया है। 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग के अनुसार 28 जुलाई से ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमाचल में भी देखने को मिलेगा।
28 व 29 जुलाई के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में पहली अगस्त तक मौसम खराब रहने की आशंका है। मंगलवार को अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई। वहीं, कुल्लू जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पर्यटकों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।