ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग दाड़लाघाट भराड़ीघाट द्वारा कारगिल विजय दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के शौर्य को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार दाड़ला कमल रोहाल ने की।कार्यक्रम के प्रारंभ में वहां उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत देने वाले वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।युद्ध में शहीद हुए वीर की दुर्गी देवी वीरांगना को सम्मानित किया गया।लीग के प्रधान कैप्टन हीरालाल ने कारगिल युद्ध की विस्तृत शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए विक्रम बत्रा,सुधीर कुमार वालिया,कैप्टन अनमोल कालिया,कैप्टन सौरभ कालिया के शौर्य का वर्णन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।नायब तहसीलदार कमल रोहाल ने अपने संबोधन में शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।उन्होंने इस दौरान उपस्थित पूर्व सैनिकों को कारगिल शहीदों के सम्मान में शपथ दिलाई।उपप्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा कि सेना के जवान देश की शान हैं,करिगल की लड़ाई में शहीद होने वाले सभी जवानों के योगदान को हमें हमेशा याद रखने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि करगिल विजय देश के जवानों की शूरवीरता की कहानी है,जिसमें जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया।इस दौरान
नायब तहसीलदार सहित सभी पूर्व सैनिकों,वीरांगना,एनएसएस स्वयंसेवकों ने बारी-बारी से फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर नायब तहसीलदार दाड़ला कमल रोहाल,ऑफिस कानूनगो विजेंद्र,कैप्टन हीरालाल ठाकुर,जिला सोलन भूतपूर्व सैनिक परिवहन को-ऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट के प्रधान रोशन ठाकुर,एसएमसी प्रधान व उपप्रधान दाड़ला हेमराज ठाकुर,हरि चंद,नत्थू राम,लाल सिंह,मनसा राम वर्मा,पुरषोत्तम,धमेंद्र,हेत राम,दुर्गी देवी,रीता देवी,लाल चंद गौतम,पंचायत सदस्य ललित गौतम,एनएसएस प्रभारी विजय चंदेल सहित एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
