ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- भूतपूर्व सैनिक अर्की इकाई ने बातल स्थित कार्यालय में कारगिल विजय दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया गया । इस मौके पर पूर्व सैनिकों व गणमान्य लोगों ने शहीद जवानों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया ।





मुख्यतिथि संजय अवस्थी ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिस तरह से सभी लोगों की भागीदारी रही वह यह दर्शाता है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है । उन्होंने कहा कि हम सभी को इस देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए । संजय अवस्थी ने विधायक निधि से भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई के भवन निर्माण के लिए ₹ 3 लाख देने की घोषणा की । इस मौके पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा,रत्न सिंह पाल,आशा परिहार, प्रतिभा कंवर,अनुज गुप्ता,जयनन्द शर्मा,पूर्व सैनिक लीग सोलन के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,अर्की इकाई के अध्यक्ष पदम देव,प्रेमचंद चौहान,भूपाल सिंह छेत्री,चमन लाल आँगरिस, देवेंद्र शर्मा,विद्यासागर सहित अन्य मौजूद रहे ।
