ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में भाजपा मंडल अर्की की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया । भाजपा मंडल अर्की की ओर से इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारों व पूर्व सैनिकों को शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

रत्न सिंह पाल ने कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है। इस दिन देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान पर विजय हासिल कर तिरंगा फ़हराया था ।
उन्होंने कहा कि 23 वर्ष पूर्व वर्ष 1999 को कई वीर सपूत कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे । उन्होंने कहा कि हमें वीर जवानों की शहादत को नहीं भूलना चाहिए । हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर इस देश निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,आशा परिहार,जयनन्द शर्मा,प्रतिभा कंवर,यशपाल कश्यप,रूपराम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।



