ब्युरो//दैनिक हिमाचल न्यूज:- नगर पंचायत अर्की लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है । इसके लिए नगर पंचायत द्वारा हर वार्ड में एक समान कार्य करवाया का रहा है । यह बात नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए है ।

उन्होंने कहा नगर पंचायत द्वारा करवाये जा रहे बेहतर कार्यो को लेकर विगत दिन कुल्लू जिला के मनाली में शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार से राज्य भर में पहला स्थान मिला है । इस पुरस्कार के तहत उन्हें ₹ 75 लाख का चैक,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया है ।

अनुज गुप्ता में कहा कि उनकी नगर पंचायत अर्की शहर में बेहतरीन सफाई व्यवस्था,पार्क व पार्किंगों का निर्माण करने,शहर के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कदम उठाने,आय के साधन बढ़ाकर शहर का विकास करने की दिशा करने सहित कई अन्य मापदंडों पर खरे उतरने के बाद उन्हें यह पुरस्कार मिला है ।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की आने वाले समय में शहर के हर वार्ड में ज्यादा से ज्यादा बेहतर कार्य करवाने के लिए प्रयाररत है ताकि अगले वर्ष भी वह इसी तरह के पुरस्कार हासिल कर प्रदेश में अर्की का नाम चमकाएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,पार्षद धर्मपाल शर्मा,भारती वर्मा,निर्मला देवी,सुरेंद्र शर्मा, रुचिका गुप्ता,सचिव अभिनव शर्मा ,मंजू चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

