अर्की में विधायक संजय अवस्थी को एनएचएम के अंतर्गत लाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ) अपने हक के लिए प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से प्रयासरत हैं। इनकी मांग है कि उन्हें एचएलएल कंपनी के अनुबंध से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के अधीन बिना किसी लिखित परीक्षा के लिया जाए।इसी कड़ी में अर्की खण्ड की सीएचओ संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अर्की के विधायक संजय अवस्थी से उनके अर्की कार्यालय में मिला और उन्हें इस मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

सीएचओ ने बताया कि 14 जुलाई की मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने एनएचएम के माध्यम से 880 पदों को अनुबंध आधार पर भरने का फैसला लिया है, जबकि तीन साल से विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में कार्यरत सीएचओ को एचएलएल कंपनी के अधीन अनुबंध पर लिया गया है।

सीएचओ ने लिखित परीक्षा पास कर व छह माह का ब्रिज कोर्स पास करने के उपरांत ही तैनाती पाई है। ऐसे में उन्हें बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधा एनएचएम के अधीन लाया जाए। नियुक्ति के समय उन्होंने एक लाख रुपये की बैंक गारंटी (बांड) भी कंपनी के पास जमा करवाया है।

ऐसे में अगर सीएचओ तीन साल के भीतर नौकरी छोड़ेंगी तो उन्हें एक लाख रुपये की हानि होगी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश भर में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की। उन्होंने उस दौरान विकट परिस्थितियों में दिन-रात मेहनत करके बीमारी को हराने के लिए लोगों की मदद की। इस दौरान उन्होंने मिलों दूर कड़ी धूप व बारिश में पैदल चलकर कोरोना के सैम्पल लिए, कोविड टीकाकरण किया, लोगों को घर पर दवाईयां पहुंचाई और स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान की। जिसकी बदौलत हिमाचल ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना टीकाकरण में प्रथम स्थान हासिल किया।


इस संबंध में सीएचओ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा से भी मिल चुके हैं।
विधायक संजय अवस्थी ने उन्हें उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनकी मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि सीएचओ की मांग बिल्कुल वाजिब है और वे पिछले तीन वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, इसलिए सरकार को इनके प्रति अपना नरम रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इनकी मांग को विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
इस दौरान इस प्रतिनधिमण्डल में अर्की खण्ड की सीएचओ ज्योति, मोनिका, आकृति, प्रगति,हिना, जयप्रभा व दमयंती उपस्थित रही।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page