ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) इनरव्हील क्लब सोलन सिटी का बीते कल नई कार्यकारिणी का गठन हुआ इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी हरमेल धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कार्यक्रम के दौरान आईपीपी व जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर शिविका गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।इस दौरान वर्ष 2022-23 के लिए रीना शर्मा ने प्रधान , नीता अग्रवाल ने सचिव , उपप्रधान रिचा बट्टू ,आईएसओ पूजा वर्मा व क्लब एडिटर मोहिनी सूद ने का पदभार संभाला ।
इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने भाग लिया व नवनिर्वाचित टीम का स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर इनरव्हील क्लब की प्रेयर के साथ हुआ मुख्य अतिथि हरमेल धीमान ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी वह कहा कि इनरव्हील क्लब सोलन सिटी बेहतरीन कार्य कर रहा है वह समाज के प्रति क्लब ने जिन कार्यों को किया है वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वह इनरव्हील क्लब सोलन सिटी उन महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहा है वह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है जिसके लिए इनरव्हील क्लब सोलन सिटी बधाई का पात्र है इस दौरान मुख्य अतिथि हरमेल धीमान ने इनरव्हील क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया । इस दौरान
प्रीति शर्मा,ज्योत्सना , वंदना कृतिका,सविता ,नर्वदा,मोनिका,ऋतु सहित अन्य सदस्य मौजूद रही ।