ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- चंबा-पांगी साच-पास मार्ग में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं सतरूंडी के समीप एक बोलेरो गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी पांगी से चंबा की ओर आ रही थी। जैसे ही सतरूंडी से एक किलोमीटर आगे पहुंची तो धुंध होने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। और गाड़ी सड़क गहरी खाई में जा गिरी है।
हादसे के बाद पिछे से आ रही अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना रानीकोट नामक स्थान पर स्थित ढाबा मालिकों को दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर खाई में घायलों को बाहर निकालने में जुट गए गया। वहीं चालक समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। जिन्हें उपचार के लिए तीसा अस्पताल भर्ती करवाया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस द्वारा यही जानकारी दी गई है। उधर डीएसपी चंबा अभिमन्यू ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें मिली हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर है। तहसीलदार तीसा प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशानिक टीम, एंबुलेंस मौके पर रवाना की गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम भी मौके के लिए गए हैं। हादसा दोपहर बाद चार बजे के करीब हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों की शिनाख्त की जा रही है।