ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, उपमण्डल अर्की के राजकीय प्राथमिक पाठशाला माण्डी में अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । वहीं शिक्षा विभाग की ओर से बीईईओ धुन्धन बृजलाल पंवर व सीएचटी मोहिंदर लाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि अशोक ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की । मुख्यतिथि अशोक ठाकुर ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्कूल प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हमें मिलने जुलने का सुअवसर मिलता है वहीं एक दूसरे की समस्याओं को जानने का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सजग रहे और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें । उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वह शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बन सके ।
इस मौके पर उन्होंने स्कूल के विकास कार्यो के लिए अपनी ओर से ₹ 21 हज़ार की राशि भेंट की । कार्यक्रम में देशराज,विजय शर्मा,हीरालाल,देवीराम,अजय गौतम,संजय देवी सहित अभिभावक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।