ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत भूमती के चुनाड़ में उद्यान विभाग के सौजन्य से एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई । शिविर की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत भूमती के प्रधान योगेश गौतम ने कहा कि लोगों को बागवानी,सिंचाई के अलावा अन्य परियोजनाओं की जानकारी मिल सके इसके लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि हमें गांव के विकास के लिए ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए, ताकि सभी ग्रामवासियों को जागरूक किया जा सके । ताकि हर बार कुछ न कुछ सीखने को मिल सके । इस अवसर पर हंसराज शर्मा, प्रवीण, स्वाति शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार, केवल कुमार तथा राहुल सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे ।


