ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कुल्लू ज़िला के मनाली में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की। इस मौके पर अटल श्रेष्ठ शहर योजना के अंतर्गत प्रदेश में जिला सोलन के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत अर्की को बेहतर कार्य करने को लेकर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यतिथि सुरेश भारद्वाज ने नगर पंचायत अर्की को सभी मापदंडों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए ₹ 75 लाख की राशि का चैक व सम्मान पत्र दिया गया।





