ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़: बारिश से बचाव व बस का इन्तज़ार करने वाले लोगों के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जगह जगह वर्षा शालिकाएं बनाई गई है। लेकिन इन दिनों जगह जगह बनी वर्षा शालिकाओं में दोपहिया वाहन खड़े दिखाई देते है । जिससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पडती है,कई बार तो वहां खड़े होने की जगह भी नहीं मिल पाती है ।

