
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) बाघल दंगल कमेटी धार दाडलाघाट द्वारा जिला सोलन ट्रक ऑपरेटर सोसायटी के ग्राउंड मे दंगल का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,जम्मू व दिल्ली से आए पहलवानों ने भाग लिया।इस अवसर पर इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़ला दीपक जसूजा मुख्य अतिथि रहे।इस अवसर पर इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़ला दीपक जसूजा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दंगल व मेलों से जहां लोगों को मनोरंजन होता है वहीं आपसी भाई चारा भी बढता है।उन्होने कहा कि दंगल भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।व हिमाचल में मेले व त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाये जाते हैं व कुश्तियों का भी आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया जाता है।इस अवसर पर बडी माली का खिताब पहलवान सुनील जीरकपुर वाले ने जीता सुनील पहलवान ने लुधियाना के पहलवान जसा को पटखनी दी।छोटी माली का खिताब मंडी के पहलवान पंकज ने जीता।उसने छिंद के पहलवान माड़ोवाला को हराया।कमेटी द्वारा सभी विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया।आयोजकों द्वारा बड़ी माली के विजेता को 17000 रुपए व उप विजेता को 14000 ओर छोटी माली के विजेता को 10000 रुपए व उप विजेता को 7000 रुपए प्रदान किए गए।इस अवसर पर एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,परवीन लखनपाल,पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा,उपप्रधान जीत राम बिट्टू,बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,मेला कमेटी के प्रधान उपप्रधान वीरेन्द्र शर्मा,सुरेश शर्मा,अनिल वर्मा,हरीश,मदन शर्मा,छंगा राम,खजाना राम,बाबू राम शर्मा,बंटू शुक्ला,लोक राम,बालक राम,हीरालाल ठाकुर,देवराज फौजी,मनु शुक्ला,देवी चंद,मदन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






