नरेश कुमार /दैनिक हिमाचल न्यूज(भांबला):- सोमवार को विकास खंड कार्यालय के बाहर खंड के प्रधान जगदीश चंद की अध्यक्षता में समस्त कर्मचारियों ने 25 जून शनिवार से कलम छोड़ हड़ताल पर बैठ गए हैं !
सोमवार को यह हड़ताल तीसरे दिन प्रवेश कर गई, इन कर्मचारियों के समर्थन में पंचायत प्रधान व वीडीसी भी उतर आए है ! बता दें कि इन कर्मचारियों की एक मात्र मांग यह है कि ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय किया जाए !
जब तक सरकार उनकी इस मांग को पूरी नहीं करती उनकी यह हड़ताल अनिश्चित काल चलेगी। खंड के प्रधान जगदीश चंद ने बताया कि कर्मचारियों ने कई बार मंत्रियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजें और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया लेकिन सरकार की ओर से कोई ठीक उत्तर अभी तक नहीं मिला ! जिसके कारण कर्मचारियों ने पेन डाउन स्ट्राइक अनिश्चितकाल के लिए शुरू कर दी है ! विकासखंड गोपालपुर के 57 से अधिक कर्मचारी इस पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं !
उधर गोपालपुर पंचायत प्रधान एसोसिएशन भी इन कर्मचारियों के समर्थन में उतर आई है ! प्रधान एशोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार नेगी ने कहा कि इन कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने से जहां लोगों के निजि काम होना बंद हो गए है ! वहीं पंचायतो के विकासात्मक कार्यों पर विराम लग गया है ! प्रधान एसोसिएशन सहित सभी पंचायत कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र हमारी मांगे मान ली जाए अन्यथा जितनी देरी सरकार मांगे मानने मे देरी करेगी उतनी लम्बी पैन डाउन हडताल चलेगी, जिससे पंचायतो के कार्यो में विलम्ब होगा।