अर्की,सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की ने मुख्यायल अर्की में विरोध प्रदर्शन किया । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की । वहीं विशेष रूप से विधायक संजय अवस्थी मौजूद रहे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की ओर से अग्निपथ योजना बन्द करने को लेकर तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया । जिसमें इस योजना की खामियों व युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की बात कही गई है ।
विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि देश की तीनों सेनाओं में चार साल की सेना भर्ती की घोषणा कर अग्निपथ योजना करार दिया है । उन्होंने कहा कि फौज की भर्ती ट्रेंनिग सहित कुल सेवा केवल चार साल रखी गई है । इसके साथ ही इसमें किसी तरह की पैंशन का कोई प्रावधान नहीं है । वहीं सैनिकों को किसी भी तरह की सैन्य कैंटीन का लाभ व स्वास्थ्य सुविधा न मिलना युवाओं के साथ छलावा है ।
उन्होंने कहा कि इस योजना से केवल 25 प्रतिशत व्यक्तियों को ही चार साल की सेवा के बाद ही सेना में नियमित सेवा करने का मौका मिल सकता है जबकि 75 प्रतिशत को घर वापिस जाना पड़ेगा । इसके अलावा चार साल की भर्ती वाले लोगों को सेना की रैंक नहीं मिलेगी,बल्कि इन्हें केवल अग्निवीर कहा जायेगा ।
अवस्थी ने सरकार से आग्रह किया कि वह शिक्षित व बेरोजगार युवाओं के लिए स्थाई भर्ती लागू करे भारतीय सेना का गौरव कायम रह सके ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप,विधायक संजय,ऋषि देव, जगदीश ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर, हेमंत वर्मा, सीमा शर्मा, जय प्रकाश ठाकुर, सी डी बंसल, प्यारेलाल शर्मा, रोशन वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा,ओम भाटिया, कमलेश शर्मा, महेंद्र गुप्ता, राजेश,राजेंद्र शर्मा, धर्मपाल, कपिल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।