दाड़लाघाट की रौड़ी पंचायत मे कूड़े की समस्या लोगों के लिए बनी आफत।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट पंचायत से अलग हटकर बनी पंचायत रौडी के विभिन्न स्थानों में कूड़े की समस्या से लोग परेशान हैं।जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपने को धूमिल करते नजर आ रहे है।गंदगी से परेशान लोग कई बार पंचायत प्रतिनिधियों व अम्बुजा प्रबंधन को मौखिक तौर पर अवगत करवा चुके है।लेकिन इसका कोई असर ही नही दिख रहा है।

आलम यह है कि पंचायत के गांव बटेड के फ्लाई ओवर के समीप,सुल्ली गेट के समीप,ट्रक यार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।लोगों का कहना है कि पंचायत रौड़ी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।

स्थानीय लोग,बुजुर्ग व स्कूल के बच्चों को पैदल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों में अनूप शर्मा,पंकज शर्मा,कृष्ण चंद, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, करण ठाकुर,हरीश कुमार, राजेश वर्मा सहित अन्य लोगों का कहना है कि हालत यह है कि गांव के लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर चलना पड़ता है।कचरे के ढेर पर आने वाले जानवर भी कूड़े को इधर-उधर फैला देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चौपट हो जाती है।उन्होंने कहा कि खासकर बारिश के दौरान लोगों को ज्यादा परेशानी होती है।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कूड़े की समस्या का समाधान नही किया गया तो आने वाले दिनों में पंचायत घर व अम्बुजा के मुख्य द्वार में कूड़े को उठाकर रखा जाएगा।स्थानीय लोगों ने पंचायत रौड़ी के विभिन्न स्थानों के किनारे लगे कूड़े के ढेर को हटाने की मांग की है ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पडे।

बॉक्स…..

जब इस बारे पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर मार्किट के साथ लगती जगह में है,व्यापार मंडल से इस बारे बात करके जल्द ही लोगो को कचरे से राहत मिल जाएगी।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page