
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुनिहार) अखबारों में हर रोज साइबर क्राइम के मामले सुर्खियों में रहते है।सोशल मीडिया पर किसी की आईडी हैक कर के उसके नाम से किसी रिश्तेदार,मित्र या किसी अन्य से कई बार पैसों की डिमांड अमूमन सुनने या देखने को मिल जाती है।कई मर्तबा फेसबुक,ट्यूटर व इंस्टाग्राम पर शातिर किसी भोले भाले इंसान को फंसा कर उसका ऐसा कोई अश्लील वीडियो बना कर मोटी रकम की डिमांड कर लेते है।ऐसे ही सोशल मीडिया पर दिन प्रति दिन बड़ रहे साइबर क्राइम बारे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन साइबर क्राइम कार्यालय सोलन के सौजन्य से बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने की।साइबर क्राइम विषय पर पवन कुमार हेड कॉन्स्टेबल साइबर क्राइम कार्यालय सोलन व कुनिहार थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा बॉयज स्कूल के प्लस 1 व प्लस 2 के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए पवन कुमार ने बताया,कि सोशल मीडिया पर इस तरह के क्राइम करने वालो से बचना चाहिए।किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी बैंक एकाउंट व अन्य निजी जानकारियां सांझी नही करनी चाहिए।मोबाइल क्यू आर कोड बारे भी किसी को नही बताना चाहिए।इन छोटी छोटी सावधानियों को अपना कर साइबर क्राइम से बचा का सकता है।






