
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुनिहार) जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक तथा चायल यूनिट पेंशनर्ज संघ का पांचवा स्थापना दिवस समारोह चायल के गुरुद्वारा मन्दिर परिसर में आयोजित किए गए।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश पेंशनर्ज कल्याण संगठन के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा रहे।जबकि, पेंशनर्ज संगठन जिला सोलन के अध्यक्ष केडी शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।सर्व प्रथम मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।उसके बाद सभी पेंशनरों ने उन साथी पेंशनरों जो हाल ही में स्वर्ग सिधार गए उनकी आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।वन्देमातरम से कार्यक्रम का आगाज हुआ।चायल यूनिट प्रधान हरिदत्त शर्मा तथा मुख्य सलाहकार पलक राम कश्यप ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिये धन्यवाद किया। तथा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने कार्यक्रम में एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्यातिथि आत्माराम शर्मा ने चायल यूनिट को स्थापना दिवस की बधाई दी।उन्होंने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए सरकार से मांग की कि पेंशनरों की पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को गम्भीरता से लेकर उन्हें शीघ्र पूरा करें।उन्होंने सभी पेंशनरों से एक जुटता से कार्य करने व संगठन को मजबूत करने की अपील की।संगठन जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने भी पेंशनरों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर हरिदत्त शर्मा,पलक राम कश्यप,शीशराम ठाकुर,जीआर भारद्वाज,डी डी कश्यप,मनसाराम पाठक,जगदीश पंवर,रविन्द्र चंदेल,रेवती राम शर्मा,रोशनलाल कपूर,सन्तराम शांडिल,रुप कौशल,बेलीराम आजाद,बलवान कश्यप,हुक्म सिंह ठाकुर,हरीश शर्मा,कर्म चन्द शर्मा,सूर्यकांत जोशी,जगदीश सिंह,कृष्ण लाल,अंजना शर्मा आदि पेंशनर्ज मौजूद रहे।






