ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में एक बार फिर कई वर्षों बाद टिम्बर ट्रेल बीच में ही फस गई। जिसके चलते इसमें करीब एक दर्जन के करीब लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टिम्बर ट्रेल आज बीच में ही फस गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊपर फंसी टिम्बर ट्रेल में से लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। निचे वाली ट्राली से मैनुअल ट्राली के माध्यम से लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है ।
पुलिस व अग्निशमन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंच गये है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसमें कितने लोग मौजूद थे । इस से पूर्व भी वर्श 1992 में यह टिम्बर ट्ल बीच मंे ही फंस गई थी जिसमें दस लोगो की सांसे हवा मंे लटकी थी व एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।





