
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) जिला परिषद कर्मचारियों की मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन पर जाने से पूर्व जिला परिषद कैडर कर्मचारी-अधिकारी महासंघ इकाई विकास खण्ड कुनिहार ने एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कुनिहार को दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि जिला परिषद कर्मचारी अधिकारी महासंघ पिछले कई वर्षों से विभाग में विलय की मांग कर रहे है।इस बारे महासंघ की बैठक मुख्यमंत्री के साथ 24 मई 2022 को हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा समस्त जिला परिषद कर्मचारिओं को आश्वश्त किया गया था कि उनकी मांगों को जल्द ही सरकार द्वारा पूर्ण किया जायेगा।लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है।विभाग में न होने के कारण हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वे कई तरह के लाभों से वंचित है।ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों तक को विभाग में लिया गया है।जबकि हमारी जायज मांग को हमेशा अनदेखा किया गया है जिस कारण सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।उन्होंने कहा है कि राज्य कार्यकारिणी ने 10 जून को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश को लिखित रूप में ज्ञापन दिया है कि वे पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे,इसका समर्थन करते हुए इकाई नालागढ़ के जिला परिषद् कैडर के समस्त कर्मचारी,अधिकारी व मनरेगा में वेतन प्राप्त कर रहे तकनीकी सहायकों द्वारा भी निर्णय लिया गया है कि यदि 24 जून 2022 तक सरकार द्वारा विभाग में विलय नहीं किया जाता है तो समस्त कर्मचारी व अधिकारी पैन डाउन हड़ताल पर जाने पर मजबूर होंगे।उन्होंने कहा कि 25 जून 2022 से उपरोक्त जिला परिषद महासंघ के कर्मचारी व अधिकारी सामूहिक तौर पर पैन डाउन हड़ताल पर कार्यालय विकास खण्ड कुनिहार में बैठ जायंगे।






