दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,अर्की इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष बलबीर चैधरी की अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम किन्नौैर हादसे में मारे गए लोगों प्रति दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की गई व उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई । वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने कहा कि मंच द्वारा पथ परिवहन से सेवानिवृत कर्मचारियोें की चिरलंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर में उपमंडल स्तर पर धरने व प्रदर्शन करने का कार्यक्रम था जिसे मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चात स्थगित कर दिया गया । उन्होने कहा कि गत दो अगस्त को मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी को मुख्यमंत्री द्वारा पत्र भेजा गया जिसमें उन्होने अपने सभी प्रस्तावित धरने व प्रदर्शनों को स्थगित करने का आग्रह किया था ।ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिखे पत्र में कहा गया था कि गत दो वर्षाें से कोरोना काल के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है परंतु प्रदेश सरकार इसके उपरांत भी परिवहन सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों को लेकर शीघ्र ही मंच के पदाधिकारियों को वार्ता हेतू आमंत्रित करेगी । उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शीघ्र ही वार्ता के लिए मंच के पदाधिकारियों को वार्ता हेतू बुलाया जाए ताकि उनकी मांगें हल की जा सकें । इकाई अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि गत चार अगस्त को सेवानिवृत कर्मचारियों के एक अन्य संगठन ने विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसकी उनका मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है । चौधरी ने कहा कि उनका संगठन राष्टृहित को सर्वोपरि मानता है व राष्टृ व समाज के अहित में कोई भी कार्य नहीं करता है।
बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा,रोशन लाल,भवानी,सीसराम,चैतराम,श्याम लाल गर्ग,शेरसिंह,संतराम,राजेंद्र कंवर,संतराम,शंकर,सीताराम,रामलाल,देवराज शर्मा,श्याम ठेकेदार,रामलाल,नरेश सोनी,प्रेमराज,बलबीर,अशोक,बाल मुकंद,चैतराम चैहान,सुदामा,नेकराम आदि उपस्थित रहे ।