राकेश कुमार,अर्की (डीएचएन नेटवर्क)
उपमण्डल की ग्राम पंचायत देवरा के महिला मंडल घाघर की महिलाओं ने मंडल प्रधान निशा शर्मा की अध्यक्षता पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर वार्ड सदस्या रीता ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित रही ।
महिला मंडल के सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों बेडा,आंवला,दाडू व जामुन सहित अन्य 51 पौंधे रोपित किए व इनका संरक्षण करने का वचन भी लिया । महिला मंडल की प्रधान निशा शर्मा ने कहा कि इन दिनों बरसात का मौसम है व पौधारोपण के अनुकूल माना जाता है। इसलिए सभी लोगों को इस मौसम में पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण के साथ साथ हम सभी का यह दायित्व भी बनता है कि वह इनकी अच्छे से देखभाल भी करे । उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला मंडल पंचायत के अंदर सामाजिक कार्यों को लेकर भी अपना योगदान देती रहती है । इस मौके पर लता शर्मा,पूनम शर्मा,राधा शर्मा,लीलावती,पार्वती,पूनम,उमा शर्मा व अनंत राम सहित अन्य मौजूद रहे ।