राजेश/आशीष गुप्ता:-दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड के सचिव डाॅक्टर मस्तराम शर्मा ने कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन में अनेक पद खाली पड़े हैं,जिन्हें शीघ्र ही भरा जाना चाहिए।जिला सोलन की तहसील अर्की के अंतर्गत धुन्दन क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से वहां अनेक पद रिक्त पड़े हैं,जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया है,जिसकी मूलभूत समस्याएं यथावत बनी हुई है अभी तक यहां पर पदों को नहीं भरा गया हैं,जिसमें टेक्निशन,लैव अटेंडेंट,रेडियोग्राफर आदि के अनेक पद खाली पड़े हैं,उन्हें भरा जाना चाहिए,लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए और अन्य अपने शारीरिक संबंधी टेस्ट को करवाने के लिए दूसरे स्थानों में दौडना पड़ता है।उन्होंने कहा कि उद्घाटन करते समय ध्यान नहीं रखा गया है,भवन की छतें टपक रही हैं,जिसके कारण पानी अंदर आ रहा है।इसलिए यहां तक कि इसका मुख्य गेट नहीं बनाया गया है,उसे बनाया जाना चाहिए ताकि पशु अन्दर ना जा सके।मस्त राम शर्मा ने कहा कि यहां पर फर्नीचर के अभाव के कारण ओपीडी नहीं हो पा रही है,इसके लिए लोगों ने आग्रह किया है कि यथावत समस्या का समाधान कर यहां पदों को भरा जाना चाहिए।स्थानीय लोगों में उपप्रधान मदनलाल,पूर्व प्रधान कृष्ण कंवर,किशन चंद गुप्ता,खेम राज गुप्ता,बृज लाल गुप्ता,गंगाराम ठाकुर,कृष्ण चंद वर्मा,जगदीश और रामप्यारी ने बताया है कि बार-बार मांग करने पर भी हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है।उन्होंने आग्रह किया है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए और उच्चतर माध्यमिक स्कूल धुन्दन में सांइस ब्लाॅक छात्रों को बनाया जाना चाहिए।वही हनुमान बडोग में सब्जी मंडी के लिए पिछली सरकार ने भूमि का चयन कर दिया था उस पर सब्जी मंडी बनाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि धुन्दन से ट्युरू रोड की हालत ठीक नहीं है लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है,उस सडक की मुरम्मत की जानी चाहिए और समाधान किया जाना चाहिए।