ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला दाड़लाघाट का कर्तव्य बोध कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिल रहे।इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमर देव ने मंच संचालन करते हुए सर्वप्रथम समस्त उपस्थित शिक्षकों का परिचय मुख्य अतिथि को करवाया।उसके पश्चात प्रमुख उद्बोधन के लिए आए नरेंद्र कपिल ने कर्तव्य बोध विषय पर अपने विचारों से सभी उपस्थित अध्यापकों व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने कर्तव्य को परिभाषित करते हुए कहा कि एक शिक्षक का बच्चों के प्रति कर्तव्य बच्चों का शिक्षकों के प्रति कर्तव्य हमारा अपने परिवार के प्रति तथा समाज के प्रति क्या कर्तव्य है बड़े ही सहज व सुंदर ढंग से कई प्रेरक उदाहरणों की सहायता से समझाया।उन्होंने बच्चों को भी उनके कर्तव्यों का बोध करवाया।अध्यापकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है उसे यूं ही राष्ट्र निर्माता नहीं कहते उसे अपनी उत्तरदायित्व को समझना होगा तथा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज को एक नई दिशा देनी होगी तभी समाज भी शिक्षकों का सम्मान करेगा।उन्होंने अपने संघ के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जोकि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से कार्य करता है यह एक ऐसा संगठन है जो न केवल शिक्षक हित की बात करता है बल्कि एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था की बात करता है जो राष्ट्र के हित में हो,शिक्षक भी शिक्षा के हित में हो।वे अपना कर्तव्य समझें तभी समाज भी शिक्षक के हित में रहेगा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व प्रधानाचार्य सरयांज प्रेमलाल नेगी,जिला मंत्री प्रदीप चंदेल,मीडिया प्रभारी भीम सिंह,कार्यकारिणी सदस्य रमेश ठाकुर,डॉक्टर मुक्तेश,देवी सिंह,पुष्पेंद्र कुमार,केशव वर्मा,अमर सिंह,वीरेंद्र कुमार,दीपक ठाकुर,सरोज व कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

