
एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्मीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस की सैन्य कार्रवाई में अब तक सेना के दस अधिकारियों सहित 137 लोग मारे गए हैं और 316 घायल हुए हैं। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है। उन्होंने रूस से युद्धविराम की अपील की है। यूक्रेन की सेना ने उत्तर-पूर्वी शहर सुमी में रूसी हमलावरों और यूक्रेन के लड़ाकूओं के बीच हुए संघर्ष की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के कई इलाकों में आज तड़के कई विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यदि पुतिन नेटो देशों के क्षेत्र में कोई कार्रवाई की तो अमरीका हस्तक्षेप करेगा।
