एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राष्ट्रीय समर स्मारक का आज तीसरा स्थापना दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय समर स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया था।

नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी तथा भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय ने इस अवसर पर समर स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने भी राष्ट्र के वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

यह स्मारक आजादी के बाद हमारे वीर सैनिकों के बलिदान का प्रतीक है।
