ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(हमीरपुर) महर्षि बाल्मिकी स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत सभी खंडों में पंचायतों क मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बमसन विकास खंड टौणी देवी की टीम ने हमीरपुर विकास खंड की छह पंचायतों का मूल्यांकन किया। विकास खंड बमसन की ओर से खंड स्तरीय टीम में पंचायत समिति बमसन के उपाध्यक्ष प्यार चंद, एसईवीपीओ रवि कुमार, राजकीय प्राथमिक स्कूल भरनोट के मुख्यध्यापक रजनीश कुमार, सिविल अस्पताल टौणी देवी के विजय कुमार, खंड एसबीएम के समन्वयक सुजय कटोच और बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर शामिल रहे।
इस टीम ने हमीरपुर खंड की ग्राम पंचायत जंगलरोपा, नेरी, सासन, दडूही, मति टीहरा और दरोगण पत्ति कोट का निरीक्षण किया। इन निरीक्षण के दौरान स्कूलों, आंगनवाड़ी और गांवों की स्वच्छता का मूल्यांकन किया गया। टीम ने मूल्याकंन कर इसकी रिपोर्ट जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रेषित कर करनी है, जिसके बाद ख्ंाड स्तर पर विजेता की घोषणा की जाएगी। खंड स्तर पर विजेता को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के खंड समन्वयक सुजय कटोच ने बताया कि मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर खंड विकास अधिकारी बमसन के माध्यम से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रेषित कर दी जाएगी, ताकि खंड स्तर पर विजेता की घोषणा निर्धारित समय पर की जा सके।