धर्मशाला में टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएन में होने जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह भरा है। बता दें कि श्रीलंका की टीम12:30 मिनट पर धर्मशाला के गगल एयरपोर्ट पर पहुंची। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम  3:30 बजे गगल एयरपोर्ट पर उतरी है। खिलाड़ियों  के धर्मशाला पहुंचने पर HPCA ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है। प्रदेश और बाहर से आए क्रिकेट प्रेमी क्रिकेटर्स की एक झलक को तरसे। चलिए आपको बता दिए चलते हैं कि कल होने वाले टी-20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी कौन-कौन होंगे।
रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह (वीसी), रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, अवेश खान, ईशान किशन (wk), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, संजू सैमसन (wk), कुलदीप यादव,इसी तरह से श्रीलंका की बात करें तो दासुन शनाका (सी), चरित असलंका (वीसी), दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, आशियान डेनियल, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, दनुष्का गुणथिलक, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, लहिरू कुमारा, जनित लियानागे, कुसल मेंडिस, मोहम्मद सिराज, पथुम निसानका, जेफरी वेंडरसे,
कामिल मिशारा,

कल शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा। आज धर्मशाला में पूरा दिन मौसम साफ रहा। हालांकि, प्रदेश भर में कल हुई बारिश के चलते तापमान काफी गिर गया है। तो आप भी बताए कि आप लोग कितने ज्यादा उत्साहित है इस मैच को लेकर।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page