ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे एनएसएस शिविर के सातवें दिन विभिन्न गतिविधियां हुई।इस दौरान स्वयंसेवकों ने चंडी स्थित कृष्ण मंदिर,मां चंडी मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसरों की स्वच्छता की।साथ ही विद्यालय के आसपास क्यारियों का निर्माण किया।इस मौके पर मध्याह्न में बौद्धिक सत्र के स्रोत व्यक्ति के रूप में बीआरसीसी अर्की लच्छीराम ठाकुर,बीआरसीसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक एवं सर्व शिक्षा अभियान कनिष्ठ अभियंता धवल ठाकुर मौजूद रहे।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा उनका यथोचित स्वागत सत्कार किया गया।स्मृति चिन्ह प्रदान कर इन सभी को सम्मानित किया गया।साथ ही प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीआरसीसी अर्की की पूरी टीम बहुत ही सराहनीय तरीके से शिक्षा विभाग का संचालन कर रही है।समय-समय पर जब भी आवश्यकता रहती है यह सभी बढ़-चढ़कर विद्यालय समस्याओं का निदान करते हैं।मुख्य वक्ता के रूप में लच्छीराम ठाकुर ने उपस्थित छात्रों को सर्व शिक्षा अभियान के विषय में जानकारी दी।उन्होंने इस अभियान की महत्ता को बतलाया यह अभियान कब से शुरू हुआ तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है,सभी छात्र किस प्रकार इससे लाभान्वित हो सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की अध्ययन को और मनोरंजक बनाने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।इसके लिए हर प्रकार से सहायता एवं प्रशिक्षण आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।छात्रों को चाहिए कि वे पाठ्यक्रम के साथ-साथ समसामयिक अपेक्षाओं को भी सीखते रहें।एनएसएस प्रभारी हेमलता एवं दिनेश ठाकुर ने बताया कि एनएसएस शिविर का समापन शनिवार को होगा।समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रधान चंडी नोखराम होंगे।वही एनएसएस प्रभारियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आशा जाहिर की कि जब भी आवश्यकता होगी,इसी प्रकार व उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता,एनएसएस प्रभारी हेमलता,दिनेश ठाकुर सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।