ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की विधानसभा क्षेत्र के भंयुकरी में इन दिनों युवा क्रिकेट कमेटी भंयुकरी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है । इस मौके पर आज युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । वहीं बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत विशेष अतिथि उपस्थित हुए ।
आज क्रिकेट प्रतियोगिता में पलोन व महाकाल इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें महाकाल इलेवन ने पलोन टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । मुख्यतिथि अशोक भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । इससे आपसी भाईचारा व प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने का आह्वाहन भी किया । इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से आयोजकों को 51 सौ रुपये की राशि भेंट की । इस अवसर पर हंसराज,विक्रम,प्रशांत,ज्ञानचंद,ताराचंद,नीमचन्द,अनु व संतराम सहित अन्य मौजूद रहे ।