विद्यालय बनी मटेरनी में एनएसएस के विशेष शिविर के पांचवे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी में एनएसएस के विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पांचवें दिन सुबह प्रभातफेरी से हुई। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इसके बाद स्वयंसेवियों ने स्थानीय अध्यापिका उषा रानी के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्वयंसेवियों को योगा के फायदों से अवगत भी करवाया और इसे आने जीवन मे अपनाने की सलाह दी। इसके बाद प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने बनी गांव की बावड़ी की सफाई की और इसके आसपास के घास को उखाड़ा।इसके अतिरिक्त सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय के नजदीक रास्ते की मुरम्मत की तथा बनी गांव के कचरे को साफ किया। बौद्धिक सत्र में जयनगर पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा ने मनरेगा व स्वच्छता पर बौद्धिक दिया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने दैनिक जीवन मे स्वच्छता को अपनाने का आह्वान भी किया और अपने आसपास भी सफाई रखने के बारे में प्रेरित किया। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

LIC

One thought on “विद्यालय बनी मटेरनी में एनएसएस के विशेष शिविर के पांचवे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page