परवाणू मारपीट मामला: वायरल वीडियो के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का केस दर्ज

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- दिनांक 07-01-2026 को पुलिस थाना परवाणू को ईएसआई परवाणू से सूचना प्राप्त हुई कि मारपीट की घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचाराधीन पाया गया।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं 109, 126(2), 115(2), 191(2), 191(3) व 190 बीएनएस के तहत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में
हरदीप सिंह, अमन, निखिल चौरसिया, भारत भूषण और योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर शामिल हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि यह घटना कालका क्षेत्र में बस व टैक्सी ऑपरेटरों के दो गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का परिणाम है। दोनों गुटों के खिलाफ पहले से भी कालका थाना में मामले दर्ज हैं। जैसे ही एक गुट को यह जानकारी मिली कि पीड़ित ईशान दूसरे गुट से संबंधित है और परवाणू में अकेला है, उस पर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया गया।


जांच में घायल की पहचान ईशान पुत्र विजय कुमार, निवासी तहसील कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा), उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईशान 07 जनवरी को अपने एक साथी के साथ कालका से टैक्सी लेकर परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद जब वह कसौली चौक से वापस कालका की ओर जा रहा था, तभी 6–7 युवकों ने अचानक उस पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज किया गया। 08-01-2026 को इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का गहन व वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया। जांच के आधार पर इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान की गई, जो सभी हरियाणा के कालका क्षेत्र के रहने वाले पाए गए।


पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस घटना का मुख्य सरगना योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर है, जिसने रंजिश निकालने के उद्देश्य से पूरी साजिश रची और अन्य आरोपियों को शरण देने में भी अहम भूमिका निभाई।
सोलन पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच जारी है, आगे की अपडेट जल्द साझा की जाएंगी।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page