ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के कक्षा जमा दो के छात्र कपीश ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित विभिन्न चयन शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कपीश का प्रारंभिक चयन कंडाघाट में आयोजित जिला स्तरीय चयन शिविर में हुआ, जिसमें सोलन व सिरमौर जिलों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

इसके उपरांत उनका चयन ऊना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्री-आरडी (पूर्व गणतंत्र दिवस) शिविर के लिए किया गया।
इस प्री-आरडी शिविर में प्रदेश के 10 जिलों से चयनित 100 स्वयंसेवकों में कपीश ठाकुर का भी चयन हुआ। अब वे 18 से 27 जनवरी तक शिमला के लालपानी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित आरडी कैंप में भाग लेंगे, जहाँ उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता व समस्त विद्यालय परिवार ने कपीश को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि कपीश की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाती है कि परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं परिजनों ने भी कपीश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि वह आगे भी विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।




