ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित द्वितीय प्रहार कप ऑल इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स विंग एचपी वेट एकेडमी कुनिहार के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी 14 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों ने कुल 14 पदक हासिल किए, जिनमें 4 स्वर्ण और 10 रजत पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर विशेष उपलब्धि हासिल की। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के कक्षा दसवीं के छात्र आर्यन नेगी ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में, इसी विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्र शिवम वर्मा ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में तथा कक्षा आठवीं की छात्रा प्रियांशी ठाकुर ने 38 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की जमा एक की छात्रा प्रवीणा ने 58 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष दस खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किए। इनमें मयूर पाल (40 किग्रा), कार्तिक ठाकुर (46 किग्रा), उदय तनवर (37 किग्रा), गौरव पंवर (50 किग्रा), अभिनव शर्मा (40 किग्रा), अर्णव ठाकुर (43 किग्रा), दक्षिता कंवर (28 किग्रा), दानिका पाल (45 किग्रा), विनती रावत (45 किग्रा) तथा दिव्या चोपड़ा (42 किग्रा) शामिल हैं।
स्पोर्ट्स विंग एचपी वेट एकेडमी कुनिहार के कोच एम.एल. सैमुअल संगमा के कुशल मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




