ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के साई गांव निवासी नरेश ठाकुर के घर बीती रात एक साहसिक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया। देर शाम एक तेंदुआ घर के आंगन में घुस आया और टैंक पर बैठे कुत्ते पर झपट पड़ा।

इसी दौरान घर के अंदर मौजूद नन्हे प्रद्युम्न ठाकुर ने यह दृश्य देख लिया। बिना डरे वह हाथ में डंडा लेकर बाहर आया और तेंदुए के बिल्कुल पास पहुंचकर उसे डराने की कोशिश की। प्रद्युम्न ने तेंदुए के मुंह के पास डंडा लहराया और साइड में प्रहार किया, जिससे तेंदुआ घबरा गया और कुत्ते को छोड़कर मौके से भाग निकला।
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि बच्चा समय रहते साहस न दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ नन्हे प्रद्युम्न की बहादुरी की जमकर सराहना हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।




