ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर-3 निवासी पवन गुप्ता को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में पदोन्नत करते हुए कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनकी नई तैनाती 30वीं बटालियन, जालंधर में की गई है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे अर्की क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

पवन गुप्ता इससे पूर्व श्रीनगर में सेकेंड-इन-कमांड (2IC) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता के लिए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकौशल और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई है।
पवन गुप्ता की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे अर्की क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

पवन गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता तुलसी गुप्ता को देते हुए कहा कि मां की दुआओं और आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने विश्वास जताया कि वे नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे




