ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमरदेव व एसएमसी अध्यक्ष खेमराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमरदेव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि वीरेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि ने बताया कि उन्होंने विद्यालय को गोद लिया है तथा अपनी माता की स्मृति में विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु एक लाख रुपये देने, कबड्डी मैट व सांस्कृतिक सामग्री उपलब्ध करवाने तथा शिक्षा के स्तर को और सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।

समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों मानव, कमल किशोर, मनीष, राधिका, हिमांशु, सुहानी, योगिता, सानिया, सिमरन, दीक्षा और रमन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष खेमराज ठाकुर, एक्साइज विभाग से कमल, ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर, पूर्व प्रधान अमर सिंह ठाकुर, प्रवक्ता शीला, सुनीता, संजय, सीएचटी मोहन सिंह, अध्यापक कमल, चमन, मनोज, मनोरमा, चमन ठाकुर, जीत रघुवंशी, जितेंद्र, दिनेश, नेकराम, बलिराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।



