ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- सिविल अस्पताल अर्की के कॉन्फ्रेंस हॉल में आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने की। बैठक का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों, क्षय रोग (टीबी), गर्भवती महिलाओं की देखभाल तथा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी प्रदान करना रहा।

डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने टीबी के लक्षण, समय पर जांच एवं नियमित उपचार की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डायरिया, डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम, स्वच्छता तथा जन-जागरूकता पर भी बल दिया। साथ ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह व हृदय रोग जैसे असंक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, टीकाकरण, पोषण, आयरन व फोलिक एसिड सेवन तथा सुरक्षित प्रसव पर विशेष चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी साधनों की जानकारी देते हुए समुदाय को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर काउंसलर विजय कुमार शांडिल, सुपरवाइजर भुषण वर्मा एवं लीला दत्त गर्ग भी उपस्थित रहे। सभी ने आशा कार्यकर्ताओं को फील्ड स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के अंत में आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।



