एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में उत्तेजित बयान स्वागत योग्य नहीं हैं। मंत्रालय ने कर्नाटक में कुछ शिक्षा संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर कुछ देशों द्वारा की गई बयानबाजी के मद्देनजर यह बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज कहा कि कर्नाटक में कुछ शिक्षा संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन है।उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे और तंत्रों तथा लोकतांत्रिक लोकाचार और व्यवस्था के जरिए मुद्दों पर विचार और उन्हे हल किया जाता है।