ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- स्वास्थ्य खण्ड अर्की में पल्स पोलियो अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालकृष्ण कौण्डल के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसके तहत पूरे ब्लॉक क्षेत्र में कुल 81 पोलियो बूथ स्थापित किए गए।

अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाना रहा, ताकि कोई भी बच्चा इस गंभीर बीमारी से असुरक्षित न रहे। अभियान के दौरान “दो बूंद जीवन की” पोलियो रोधी दवा पिलाकर कुल 5612 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया गया। इसमें डॉक्टर, सुपरवाइजर, हेल्थ वर्कर, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी तथा स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।
डॉ. बालकृष्ण कौण्डल ने जानकारी दी कि जो बच्चे रविवार को पोलियो बूथ पर दवा पीने से छूट गए हैं, उन्हें 22 व 23 दिसम्बर 2025 को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, ताकि ब्लॉक अर्की में कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे।

अभियान का नारा “कोई घर न छूटे, कोई बच्चा न छूटे” रहा। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य ब्लॉक अर्की को पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त बनाए रखना है, ताकि हिमाचल प्रदेश और देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने की दिशा में यह प्रयास निरंतर जारी रह सकें।





