क्रीड़ा भारती अर्की ‘ए’ बनी विजेता
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दावटी में देवता मंढोड़ युवक मंडल के तत्वावधान में एक दिवसीय अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर तथा विशेष अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता एवं विपणन बोर्ड के निदेशक सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। युवक मंडल द्वारा दोनों अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने युवाओं द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिए जा रहे योगदान की भी प्रशंसा की और खेलों को नशे से दूर रहने का सशक्त माध्यम बताया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्रीड़ा भारती अर्की ‘ए’ और क्रीड़ा भारती अर्की ‘बी’ टीम के बीच खेला गया, जिसमें क्रीड़ा भारती अर्की ‘ए’ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दावटी के उपप्रधान हीरा कौंडल, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उपप्रधान प्रवीण ठाकुर, समाजसेवी लायकराम रघुवंशी, पंचायत सदस्य बृजलाल सहित युवक मंडल के प्रधान रितिक कुमार, मुकेश कुमार, भगतराम, कृपाराम, दिनेश कुमार, देशराज, अक्षय, दीपक और चेतन सहित अनेक ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।





