टीम/दैनिक हिमाचल न्यूज- टाटा स्टील आशियाना द्वारा प्रदेशभर में शुरू की गई नवंबर नॉन-स्टॉप नाइन-आवर सेल 24 नवंबर से जारी है, जिसका लाभ अर्की क्षेत्र के ग्राहकों को कालिया ट्रेडिंग कम्पनी में मिल रहा है। यह विशेष योजना 27 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

इस ऑफर के तहत 90,000 रुपये या उससे अधिक की खरीद पर ग्राहकों को 1,000 रुपये के अमेज़न वाउचर प्रदान किए जा रहे हैं। 24 नवंबर को 120 ग्राहकों को यह लाभ मिला, जबकि 25 नवंबर को 110 विजेताओं को वाउचर दिए गए। 26 और 27 नवंबर को क्रमशः 100 और 90 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चार भाग्यशाली ग्राहकों को एयर फ्रायर जीतने का मौका भी मिलेगा।

टाटा स्टील आशियाना की इस सीमित अवधि वाली योजना को लेकर अर्की की कालिया ट्रेडिंग कम्पनी में ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संस्था ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 27 नवंबर तक इस विशेष ऑफर का लाभ जरूर उठाएं।




